नवादा में साइबर ठगों की शामत: फेसबुक पर 'लोन' का जाल बिछाने वाले दो शिकारी गिरफ्तार, यूपी तक जुड़ा है कनेक्शन!

नवादा में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। धनी फाइनेंस और फेसबुक विज्ञापनों के जरिए कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने वारिसलीगंज और बुन्देलखण्ड इलाके से गिरफ्तार किया है।

नवादा में साइबर ठगों की शामत: फेसबुक पर 'लोन' का जाल बिछाने

Nawada : नवादा पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) ने फेसबुक पर लुभावने विज्ञापन देकर कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

एसपी के निर्देश पर SIT का बड़ा एक्शन

नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने छापेमारी कर दो सक्रिय ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारिसलीगंज और बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्रों में दबिश देकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

'धनी फाइनेंस' और फेसबुक विज्ञापन का मायाजाल

गिरफ्तार अपराधियों का तरीका बेहद शातिर था। ये लोग फेसबुक पर 'धनी फाइनेंस' जैसे नामी ब्रांडों का इस्तेमाल कर फर्जी विज्ञापन लगाते थे। विज्ञापन में कम ब्याज दर पर आसान लोन देने का लालच दिया जाता था। जैसे ही कोई जरूरतमंद व्यक्ति इनसे संपर्क करता, ये लोग प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामदगी

पुलिस ने जिन दो आरोपियों को दबोचा है, उनकी पहचान इस प्रकार है:

  • राज कुमार (25 वर्ष): पिता- अशोक सिंह, निवासी- कोचगाँव, वारिसलीगंज (नवादा)।
  • रहिसुद्धीन (46 वर्ष): पिता- जयासुद्धीन, निवासी- अंसार नगर, बुन्देलखण्ड (नवादा)। रहिसुद्धीन मूल रूप से अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। तलाशी के दौरान इनके पास से 2 स्मार्ट मोबाइल फोन और 1 कीपैड फोन बरामद किया गया है, जिनका उपयोग ठगी के लिए किया जाता था।


भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज हुई FIR

इस मामले को लेकर नवादा साइबर थाना में कांड संख्या 12/26 दर्ज की गई है। पुलिस ने नए कानूनों के तहत अत्यंत सख्त धाराओं (318, 319, 336, 338, 340 आदि) में मुकदमा दर्ज किया है। ये धाराएं धोखाधड़ी, पहचान छिपाकर ठगी करने और साजिश रचने से संबंधित हैं, जिससे आरोपियों का जेल से बाहर आना मुश्किल होगा।

साइबर पुलिस की जनता से अपील

साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने इस सफलता के बाद आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक या लुभावने सोशल मीडिया विज्ञापनों के झांसे में न आएं। किसी भी संदेहास्पद कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी थाने में दें।