बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा - नवादा में 23 केंद्रों पर 7629 अभ्यर्थी हुए शामिल, DM-SP ने किया निरीक्षण

Nawada - बिहार पुलिस में सिपाही पद की रिक्तियों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा नवादा जिले में संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक एकल पाली में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांधी इंटर विद्यालय, दीक्षा स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, सीताराम साहू कॉलेज और गंगारानी कॉलेज सहित अन्य केंद्रों का दौरा किया।
अधिकारियों ने सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरे, जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जांच की। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों और कर्मियों को चयन पर्षद के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9014 परीक्षार्थियों में से 7629 उपस्थित रहे और 1385 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग और गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
Report - aman sinha