Bihar news - पुल टूटने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटने के बाद एक्टिव हुए डीएम, निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, कार्यपालक अभियंता को दिया यह निर्देश
Bihar news - बारिश से आई बाढ़ में पुल के टूटने की घटना के बाद आज डीएम ने खुद मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे और पथ निर्माण के ईई को जरुरी निर्देश दिए

Nawada - नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने 17 जुलाई 2025 को रजौली अनुमंडल के धमनी गांव का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा। साथ ही वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जल प्रवाह के अनुरूप लंबे स्पैन के पुल का प्रस्ताव भी मांगा गया।
इसी दिन अकबरपुर प्रखंड के सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजर से एन्यूमरेशन फॉर्म का फीडबैक लिया। उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एन्यूमरेशन फॉर्म को पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मतदाताओं के कागजात लिए जाएं।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली स्वतंत्र कुमार सुमन, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो. अबु परवेज हैदर हैदरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Report - aman sinha