नवादा डीएम का 'ऑन द स्पॉट' अल्टीमेटम: आंगनवाड़ी और पेंशन योजनाओं में सुस्ती पर भड़के, लापरवाह अफसरों को दी कड़ी चेतावनी!
नवादा डीएम रवि प्रकाश ने समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा की। आंगनवाड़ी केंद्रों पर सुविधाएं, पेंशन और बाल संरक्षण योजनाओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
Nawada - जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने आईसीडीएस योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का आदेश दिया। बैठक में टीएचआर (THR) वितरण में 75 प्रतिशत की उपलब्धि पाई गई, जिसका मुख्य कारण चावल उठाव और ट्रांसपोर्टर संबंधी तकनीकी समस्या बताई गई। डीएम ने इन समस्याओं का तत्काल समाधान निकालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, 60 नए आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण के लिए डीपीओ (मनरेगा) को कार्य अविलंब शुरू करने को कहा गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बीपीएल परिवारों पर फोकस
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा में पिछले रिकॉर्ड के मुकाबले सुधार तो दिखा, लेकिन बीपीएल परिवारों से जुड़े मामलों में अभी भी तेजी की आवश्यकता जताई गई। डीएम ने प्रभारी सहायक निदेशक को सख्त निर्देश दिए कि वे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) के साथ तालमेल बिठाकर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।
बाल संरक्षण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं की समीक्षा
बैठक में 'परवरिश', 'संबल' और 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की भी प्रगति जांची गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि:
- परवरिश योजना: पंचायत और ग्राम स्तर पर सर्वे कर पात्र बच्चों के आवेदन सृजित किए जाएं।
- यूडीआईडी परियोजना: दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र कार्यों में तेजी लाई जाए।
- सुरक्षा व्यवस्था: वृहद आश्रय गृह में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
उपस्थित पदाधिकारी
इस उच्च स्तरीय बैठक में उप विकास आयुक्त निलिमा साहु, डीपीओ आईसीडीएस निरुपमा शंकर, प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरनाथ कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण रितेश कुमार और डीपीओ (मनरेगा) विकेस कुमार सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Report - aman sinha