Bihar News: नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां चोरों ने इस बार अधिकारी की गाड़ी को ही चोरी करके पुलिस की नींद उड़ा दी है। जिसके बाद इस मामला की जांच में पुलिस जुट गई है। दरअसल, मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के पास का है। जहां आधी रात में चोरों के द्वारा शिक्षा विभाग की कार्यालय में चलने वाला एक स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी कर ली गई है। इसके बाद पुलिस इस मामला की जांच में जुट गई है। बताया जाता है की गाड़ी के आगे एक बोर्ड लगा है जिसपर डीईओ भी लिखा है। उसके बाद भी चोरों ने अपनी हौसला को बुलंद करते हुए गाड़ी को चोरी करते हुए फरार हो गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी का वाहन चोरी
बताया जाता है कि रोह प्रखंड की तेलरी गांव के आकाश कुमार जो स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक हैं, उनकी ही गाड़ी चोरी हो गई है। जहां कैमरा के सामने आकर आकाश कुमार के द्वारा बताया गया कि गाड़ी को रामनगर के पास लगा अपने घर चले गए थे। जब सुबह उठे तो देखा कि गाड़ी नहीं है जिसके बाद तुरंत इस मामला की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा मामला की तुरंत जांच करने के लिए घटना स्तर पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दिए हैं।
पुलिस को दी चुनौती
गाड़ी शिक्षा विभाग की कार्यालय में आकाश कुमार के द्वारा ही चलाया जाता था जो गाड़ी के मालिक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस गाड़ी पर शिक्षा पदाधिकारी खुद बैठते थे और आगे में शिक्षा पदाधिकारी का एक उनके आदेश अनुसार बोर्ड भी लगाया गया है और बोर्ड लगा गाड़ी को ही चोरों के द्वारा चोरी करके चला गया है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि अपराधियों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है। अपराधी आम के साथ साथ खास लोगों के साथ भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। युवक आकाश कुमार के द्वारा लिखित आवेदन थाना में देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। पुलिस चारों तरफ इस बिंदु पर जांच करना शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट