दो शिक्षकों की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन, नदी से अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर जब्त

नवादा में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हिसुआ थाना क्षेत्र की ढाढर नदी से पुलिस ने बालू लदे 7 ट्रैक्टर जब्त किए हैं और वाहन मालिकों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

दो शिक्षकों की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन, नदी से अवैध बाल

Nawada - बिहार के नवादा जिले में अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। डीएम और एसपी के सख्त निर्देश के बाद सकरी और ढाढर नदी क्षेत्र में सघन छापेमारी की गई, जिसमें अवैध बालू ले जा रहे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब हाल ही में बालू लदे एक ट्रैक्टर ने दो शिक्षकों की जिंदगी छीन ली थी।

हादसे के बाद भड़का था जनाक्रोश

इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि 12 जनवरी को हुई उस दुखद घटना से जुड़ी है, जब एक बालू लदे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो शिक्षकों को रौंद दिया था। इस हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर भारी हंगामा किया था। पूर्व मंत्री ने भी सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए करोड़ रुपये मुआवजे की मांग उठाई थी।

पुलिस को देख भागे माफिया, संयुक्त छापेमारी सफल

हिसुआ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पचड़ा गांव स्थित ढाढर नदी क्षेत्र में अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस की आहट पाते ही खनन माफिया और ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी सात बालू लदे ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया है।

वाहन मालिकों पर होगी नामजद FIR

प्रशासन अब इन ट्रैक्टरों के चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से मालिकों का विवरण जुटा रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार, जानकारी मिलते ही वाहन मालिकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में शामिल किसी भी रसूखदार को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा