Nawada Accident: नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा! पकरीबरावां में दूध वैन ने तीन छात्रों को रौंदा, हालत गंभीर

Nawada Accident: नवादा के पकरीबरावां में दूध वैन ने सड़क किनारे चल रहे तीन छात्रों को रौंद दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल रेफर। चालक ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया, पुलिस ने हिरासत में लिया।

Nawada Accident
नवादा में खतरनाक सड़क हादसा- फोटो : news4nation

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डाक बंगला के समीप गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की पहचान गुलजार बाग के फैज अकरम, मोहम्मद जावेद खान के पुत्र जैद खान और दोसतलीबीघा के फैजत अली उर्फ गुल्लू मिस्त्री के पुत्र नुरैन खान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मगही दूध कंपनी का चालक प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी दूध कलेक्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे तीनों छात्रों को टक्कर मार दी। वाहन ने एक पेड़ और सड़क किनारे खड़े एक ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पौरुष अग्रवाल, एसआई अभिषेक कुमार और एएसआई प्रशांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया और उसे हिरासत में ले लिया।

ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया

प्रशिक्षु डीएसपी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को घटनास्थल से हटाकर थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने घायल छात्रों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट