प्रतिबिंब पोर्टल के जाल में फंसा शातिर ठग, लोन के नाम पर लगाता था चूना, नवादा में साइबर क्राइम पर स्ट्राइक

नवादा पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

प्रतिबिंब पोर्टल के जाल में फंसा शातिर ठग, लोन के नाम पर लगा

Nawada - नवादा पुलिस ने एसपी के विशेष निर्देश पर कार्रवाई करते हुए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह सफलता तकनीकी सर्विलांस और 'प्रतिबिंब पोर्टल' पर दिख रहे संदिग्ध नंबरों के आधार पर मिली है। शनिवार को साइबर थाना द्वारा इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले का खुलासा किया गया।

सस्ते बैंक लोन का लालच देकर करता था ठगी

गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार मोबाइल और दूसरों के नाम पर फर्जी सिमकार्ड का उपयोग कर लोगों को अपना शिकार बनाता था। वह आम लोगों को विभिन्न बैंकों से सस्ती दरों पर ऋण (Loan) दिलाने का झांसा देता था और उनसे पैसे ठग लेता था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक सिमकार्ड भी बरामद किया है।

एसआईटी (SIT) ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा

साइबर थाना में 16 जनवरी 2026 को कांड संख्या 07/26 दर्ज किया गया था। इसके बाद गठित एसआईटी टीम ने 17 जनवरी 2026 को छापेमारी कर आरोपी शिवम कुमार (22 वर्ष) को उसके पैतृक गांव कुम्भी से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

टीम में शामिल रहे पुलिस अधिकारी

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व साइबर थाना नवादा के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मनोहर कुमार महतो सहित लिबास कुमार, बालमुकुंद कुमार, छोटु कुमार, कुन्दन कुमार और सुभाष कुमार जैसे समर्पित जवान शामिल थे।

Report - aman sinha