हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं! नवादा में गूंजे बांग्लादेश विरोधी नारे, प्रदर्शनकारियों ने जलाया यूनुस और शाहरुख खान का पुतला, दी बड़ी चेतावनी'

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में नवादा में भारी उबाल। प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस और शाहरुख खान का पुतला जलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की।

हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं! नवादा में गूंजे बांग्लादेश व

Nawada -  बिहार के नवादा जिले में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया। छत्रपति शिवाजी संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाए गए पुतले में एक तरफ मोहम्मद यूनुस और दूसरी तरफ शाहरुख खान का चेहरा था। इस आंदोलन का मुख्य कारण बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित नृशंस हत्या और अन्य अत्याचार बताए जा रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब बांग्लादेश में हिंदू समुदाय खतरे में है, ऐसे समय में शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसे भारतीयों का अपमान बताया गया।

संगठन के नेता जितेंद्र प्रताप 'जीतू' और कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि शाहरुख खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम देकर बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, जबकि वहां हिंदू भाइयों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने इसे बर्दाश्त न करने की बात कही।

प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' और 'हिंदू अत्याचार बंद करो' जैसे नारे लगाए। नवादा में यह प्रदर्शन उन कई आंदोलनों का हिस्सा है, जो देशभर में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी KKR और शाहरुख खान के खिलाफ ट्रेंड देखा जा रहा है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा