Nawada road accident: हिसुआ-नवादा रोड पर दर्दनाक हादसा, मिलिट्री वाहन से कुचलकर युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Nawada road accident:नवादा जिले के हिसुआ निवासी कुंदन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात मिलिट्री वाहन की टक्कर से हुई यह दर्दनाक घटना क्षेत्र में आक्रोश का कारण बनी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Nawada road accident: नवादा में एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 04 बलियारी निवासी विजय सिंह के पुत्र कुंदन कुमार की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।कुंदन कुमार शुक्रवार शाम को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर नवादा की ओर जा रहे थे। हिसुआ-नवादा रोड (एसएच 18) पर सकरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात मिलिट्री वाहन ने उन्हें कुचल दिया। वाहन चालक घटना के बाद तेज गति से गया की ओर फरार हो गया।
मृतक शादीशुदा था
दुर्घटना में युवक का सिर पूरी तरह कुचल गया। घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। जाम में सैकड़ों कांवरिया और अन्य वाहन फंसे रहे। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। उसके माता-पिता भी जीवित हैं, जिन्हें घर के कमाऊ सदस्य के खोने और उसकी पत्नी और बच्चों के भविष्य की चिंता है।घटना स्थल पर बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि हीरालाल कुमार सिंह, उप प्रमुख धर्मवीर उर्फ पुकार सिंह, कारू सिंह सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे।
नवादा से अमन की रिपोर्ट