bihar politics - एनडीए सरकार ने बदला बिहार का चेहरा: महिला सशक्तिकरण से सड़क नेटवर्क तक, नवादा में बोले नितिन नवीन

bihar politics - NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने खनवाँ–सिरदला पथ के 12.10 किमी लंबे चौड़ीकरण की घोषणा की।

bihar politics - एनडीए सरकार ने बदला बिहार का चेहरा: महिला स
नवादा में नितिन नवीन ने की बड़ी घोषणा- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने रजौली विधानसभा के इंटर विद्यालय में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने नवादा जिले में खनवाँ–सिरदला पथ के 12.10 किमी लंबे चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का जिक्र किया, जिसे 27.71 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। यह परियोजना आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगी, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगी।

मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने सड़क नेटवर्क को बिहार के विकास की रीढ़ बनाया है, जिससे ग्रामीण-शहरी संपर्क मजबूत हुआ है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण योजनाओं, जैसे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 से 2 लाख रुपये की सहायता, और साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा में क्रांति का उल्लेख किया। साथ ही, पेंशन राशि को 400 से 1100 रुपये और हर घर बिजली पहुँचाने जैसे कदमों को रेखांकित किया।

विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए नितिन नवीन ने कहा कि लालू राज का "गुंडाराज" अब इतिहास है और बिहार प्रगति की राह पर है। उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे केवल "राजनीतिक रोजगार" के लिए बिहार आते हैं। उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में लाल चौक पर तिरंगा फहराने और अयोध्या में राम मंदिर जैसे कार्यों को देश की नई पहचान बताया।

सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विवेक ठाकुर सहित कई एनडीए नेता मौजूद थे। नितिन नवीन ने अंत में कहा कि बिहार की जनता अब विकास और गुमराह करने वालों के बीच का अंतर समझ चुकी है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा