नवादा में बाढ़ की चपेट में आया सब्जी विक्रेता,सकरी नदी पार करते समय पानी में बहने से बुजुर्ग की मौत, मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के नवादा ने एक दर्दनाक घटना हुई है. कादिरगंज थाना क्षेत्र की सकरी नदी से पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विष्णुधारी प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक के शव मिलने के बाद इलाका में सनसनी फैल गई थी।
पहले तो मृतक की पहचान नहीं की गई थी. लेकिन कुछ ही देर में पुलिस व आम लोगों से मदद से तुरंत नेट की पहचान कर ली गई है। घटना 15 जुलाई की शाम की है। विष्णुधारी प्रसाद गोविंदपुर बाजार में सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे। सकरी नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए। वे नदी की तेज धार में बह गए।
देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश की। परिजनों को आशंका थी कि वे नदी में बह गए हैं। गुरुवार की सुबह कादिरगंज पुल के पास उनका शव मिला। परिजनों ने शव की पहचान की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजन शोक में डूबे हैं। थाना प्रभारी श्रवण कुमार के द्वारा बताया गया की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक की शव को बाहर निकल गया। पहचान करने के लिए कोई भी प्रमाण पत्र नहीं पाया गया था। तुरंत इस फोटो को खींचकर सभी जगह शेयर किया गया उसके बाद थोड़ी देर में ही पहचान कर ली गई है पानी में डूबने से मौत हुई है नदी पार कर रहे थे तभी यह घटना घटी है।
अमन की रिपोर्ट