Bihar News: 'छत पर सोया था बहनोई' गाने पर मुखिया जी ने डांसरों से साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल तो देने लगे सफाई

Bihar News: बिहार के नवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंचायत मुखिया 'छत पर सोया था बहनोई' गाने पर महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

मुखिया का वीडियो वायरल
मुखिया का वीडियो वायरल- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार नवादा से एक जनप्रतिनिधि का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पंचायत मुखिया का है। जो डांसरों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि News4Nation इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी अनुसार यह वीडियो सोनसिहरी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार का है। वीडियो में मुखिया कुछ लड़कियों के साथ डांस करते और उन्हें पैसे देते नजर आ रहे हैं।

मुखिया जी का वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में सफेद कपड़े पहने पंचायत मुखिया चंदन कुमार लड़कियों के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे अपनी जेब से पैसे निकालकर लड़कियों को देते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

वायरल वीडियो पर मुखिया की सफाई 

कुछ लोग एक जनप्रतिनिधि के इस व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कुछ लोग वीडियो में बज रहे संगीत और माहौल को देखते हुए बिहार में लागू शराबबंदी कानून पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद मुखिया चंदन कुमार ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है और उनके परिवार के एक निजी कार्यक्रम का है। मुखिया का दावा है कि वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

सफाई के बाद भी उठ रहे सवाल 

उन्होंने कहा कि वीडियो में कोई आपत्तिजनक या गैरकानूनी गतिविधि नहीं है। हालांकि मुखिया की सफाई के बावजूद, एक जनप्रतिनिधि के आचरण को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। यह मामला फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है और नवादा जिले में इसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट