Bihar News: एक्शन में बिहार पुलिस, ढोल-नगाड़ों के साथ फरार आरोपियों के गांव पहुंची पुलिस, घर पर चिपकाया कोर्ट का नोटिस

Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ फरार आरोपी के घर पहुंची और आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। आइए जानते हैं इसका पूरा मामला क्या है..?

एक्शन में पुलिस
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar News:  नवादा जिले में दहेज हत्या के एक मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शुक्रवार को पुलिस ने ढोल बजाकर गांव में इश्तेहार चिपकाया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई।

ढोल बजाकर इश्तिहार चस्पाने पहुंची पुलिस 

मुफस्सिल थाने की एसआई पिंकी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मामले में सात महीने से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर इश्तिहार तामील कराया। न्यायालय के आदेश पर जिन अभियुक्तों के खिलाफ इश्तिहार चिपकाया गया है, उनमें मंकु चौधरी उर्फ निक्कू, विकास चौधरी उर्फ विलास कुमार और जितेंद्र चौधरी उर्फ गब्बर शामिल हैं। सभी आरोपी माधोबीघा, थाना मुफस्सिल, जिला नवादा के निवासी हैं।

क्या है पूरा मामला 

एसआई पिंकी कुमारी ने बताया कि यह मामला काजल कुमारी नामक महिला की हत्या से जुड़ा है। मृतका के पिता संजय चौधरी ने मुफस्सिल थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी काजल कुमारी की शादी पिछले वर्ष 17 जून को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उन्होंने करीब आठ लाख रुपये तिलक, एक अपाचे बाइक, एक भर सोना सहित अन्य सामान दिया था।

दहेज के लिए ससुराल वालों ने की हत्या

आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने काजल को दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मृतका के पति विकास चौधरी, देवर जितेंद्र चौधरी उर्फ गब्बर, ससुर मंकु चौधरी, सास चिंता देवी और ननद नीलम देवी (पति गुड्डू चौधरी) पर पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप है। मांग पूरी न होने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी और अंततः काजल की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने की सरेंडर करने की अपील 

पुलिस के अनुसार, कोर्ट के आदेश के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह इश्तिहार लगाया गया है। पुलिस ने फरार आरोपियों से शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अपील की है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

नवादा से अमन की रिपोर्ट