Bihar politics - प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने पर राजद की विधायकों ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों गए थे

Bihar politics - प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने पर र

Nawada -- बिहार के नवादा में राजनीतिक सर गर्मी काफी तेज हो गई है जब बिहार के पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी जो नवादा से राजद के विधायक है और उनके करीबी रजौली के राजद के विधायक प्रकाश वीर गया जी में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए है।

 इसके बाद पूरे बिहार के राजनीतिक में भूचाल आ गया है। लालू यादव और तेजस्वी की बेचैनी बढ़ गई है। जहां प्रकाश वीर ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं था। लेकिन तस्वीर वायरल करके लोगों ने राजनीतिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 हमलोगों को आमंत्रण दिया गया था और बेहतर विकास का काम बिहार में हो रहा है और इसी काम को देखने के लिए हम लोग गए थे। उन्होंने कहा कि आज भी हम लोग आरजेडी में है गाड़ी में भी राजद का झंडा लगा हुआ है। 

हम लोग अभी देख रहे हैं समझ रहे हैं बुझ रहे हैं कौन बढ़िया काम कर रहा है उसके साथ हम लोग जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री राजबाला जी का अभी आदेश हो जाएगा तो हम लोग रीजाइन कर देंगे । अब देखना होगा कि दोनों विधायक राजद छोड़कर जदयू में जाएंगे या भाजपा में।

बता दें कि पीएम  मोदी   का आज गया  में सभा था। जिसमें राजद के दोनों विधायक  मंच पर नजर आए थे। जिसके बाद नवादा की सियासत में हड़कंप मच गया।