Bihar news - नवादा में सड़क विकास को मंजूरी, स्टेशन रोड से सुपौल तक 11.5 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण, इतने करोड़ की आएगी लागत

Bihar news - नवादा में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बिहार सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद शहर केलोगों की बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी

Bihar news - नवादा में सड़क विकास को मंजूरी, स्टेशन रोड से स

Nawada - नवादा में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार के 8 जिलों में सड़क विकास की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष के तहत कुल 10 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 675 करोड़ रुपये है।

नवादा जिले में एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी मिली है। नवादा स्टेशन रोड से गोसाईबिघा, जहाना और लखमोना होते हुए सुपौल तक 11.5 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस परियोजना पर 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री के बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने इस योजना के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

इस परियोजना से नवादा के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क मजबूत होगा।

मंत्री नवीन ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री के राज्य के किसी भी कोने से 4 घंटे में राजधानी पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। इससे बिहार का सड़क नेटवर्क मजबूत होगा। व्यापार और परिवहन की गति बढ़ेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार आएगा।

Report - Aman sinha