Bihar health service - स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, एक सप्ताह में लेना होगा नई जगह का चार्ज

Bihar health service - नवादा सिविल सर्जन ने जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। साथ ही सभी को एक सप्ताह में नई जगह का चार्ज लेने का निर्देश दिया है।

Bihar  health service - स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, एक
स्वास्थ्य विभाग में कइयों का हुआ ट्रांसफर- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के सिविल सर्जन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत 8 प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

स्थानांतरण के तहत आशुतोष कुमार को गोविंदपुर, विश्वजीत देवगन को कवाकोल, रेणुका कुमारी को सिरदाला, धनपत प्रसाद को सदर ब्लॉक और श्रीमती किरण कुमारी गुप्ता को राजौली में पदस्थापित किया गया है। काशीचक को वारिसालीगंज और पकड़िबरवा को राजौली में स्थानांतरित किया गया है।

आदेश के अनुसार, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को एक सप्ताह के भीतर नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। उनका जुलाई 2025 का मानदेय नई पदस्थापना स्थल से देय होगा। 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित कर्मियों को कार्यमुक्त करें और उनका योगदान सुनिश्चित करें।

यह स्थानांतरण आदेश कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पत्रांक-5789 और जिला पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है। आदेश की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों और क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, मगध प्रमंडल गया को भी भेजी गई है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा।