Nawada Road Accident:नवादा में तेज रफ्तार कार ने सिपाही को कुचला, ड्यूटी पर तैनात जवान की दर्दनाक मौत से मातम

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार औरंगाबाद जिला पुलिस बल में तैनात सिपाही राकेश कुमार को ऐसी टक्कर मारी कि उनकी जिंदगी अस्पताल की दहलीज़ पर ही खत्म हो गई।...

Nawada Road Accident
नवादा में तेज रफ्तार कार ने सिपाही को कुचला- फोटो : reporter

Nawada Road Accident: नवादा जिले में सोमवार को एनएच-20 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार औरंगाबाद जिला पुलिस बल में तैनात सिपाही राकेश कुमार को ऐसी टक्कर मारी कि उनकी जिंदगी अस्पताल की दहलीज़ पर ही खत्म हो गई।

34 वर्षीय राकेश कुमार, नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट गांव निवासी थे। पिता जगदीश यादव के पुत्र राकेश अपने फर्ज के प्रति समर्पित, शांत स्वभाव और मेहनती पुलिसकर्मी माने जाते थे। सोमवार को वे अपने गांव से नवादा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पकड़िया मोड़ के करीब पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधे कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एक निजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए, जहां सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई। घर में तीन छोटे बच्चों और परिजनों पर यह खबर पहाड़ की तरह टूटी।

हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है। परिजनों के बयान पर यातायात थाना में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

राकेश की अचानक मौत से पूरा खरांट गांव शोक में डूब गया है। बच्चे, पत्नी और माता–पिता के रोने की आवाज़ से पूरा घर गूंज उठा। एक समर्पित पुलिसकर्मी की असमय मौत ने न सिर्फ परिवार को तोड़ा है, बल्कि पुलिस बल में भी शोक की लहर दौड़ गई है।NH-20 पर लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े किए हैं क्योंकि एक चूक ने तीन बच्चों से उनका पिता और पुलिस विभाग से उसका एक कर्मठ सिपाही हमेशा के लिए छीन लिया।

रिपोर्ट- अमन कुमार