Bihar Bandh Today:मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में नवादा में IND गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन, बाज़ार बंद, सड़कें जाम
Bihar Bandh Today:बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में आज INDIA गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का नवादा में व्यापक असर देखा गया।

Bihar Bandh Today:बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में आज INDIA गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का नवादा में व्यापक असर देखा गया। सुबह से ही बंद समर्थक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए, दुकानों को बंद करवाया गया और जगह-जगह सरकार के विरुद्ध नारों की गूंज सुनाई दी। नवादा नगर भवन से एक प्रभावशाली जुलूस निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचा, जहां बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दी और जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों में IND गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और युवा संगठन शामिल थे। उन्होंने एकजुट होकर मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लोकतंत्र विरोधी क़दम बताते हुए, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ तीखे स्वर में अपनी बात रखी।
प्रदर्शन के दौरान एक वक्ता ने कहा कि यह जो मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर खेल हो रहा है, यह वोटबंदी है, एक षड्यंत्र है—दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास। जिस तरह नोटबंदी ने देश को संकट में डाला, उसी तरह वोटबंदी भी असफल होगी।
बंद समर्थकों का कहना था कि चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार दबाव बना रही है, और यह पूरी प्रक्रिया चुनाव पूर्व मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम कटौती का हथकंडा है। जनता सब देख रही है, और यदि उनके अधिकारों से छेड़छाड़ हुई तो जनता सड़कों से लेकर संसद तक जवाब देगी।
प्रजातंत्र चौक पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा, दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, और माहौल पूरी तरह राजनीतिक विरोध की लहर में डूबा रहा। बंद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया, जिससे किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
रिपोर्ट- अमन कुमार