Bihar News: नवादा में घर के बाहर खेल रहे किशोर का अपहरण, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती, मचा हड़कंप

Bihar News: नवादा के घर के बाहर खेल रहे किशोर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिसके बाद परिजनों से 30 लाख की फिरौती की मांग की। वहीं इस घटना से हड़कंप मच गया...

किशोर का अपहरण
परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव में 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। घटना 19 अगस्त की शाम की बताई जा रही है। अपहृत किशोर की पहचान फतहा गांव निवासी पवन सिंह के पुत्र सूरज कुमार उर्फ सुंदरम के रूप में हुई है।

परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती 

परिजनों के मुताबिक, सूरज घर से यह कहकर निकला था कि वह गांव के पश्चिम छोर स्थित राधा भट्ठा के पास खेलने जा रहा है, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद 20 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे सूरज के मोबाइल से उसके बड़े भाई शुभम कुमार के फोन पर मैसेज आया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और 30 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी गई है।

भैया जी गैंग का आया नाम 

मैसेज में खुद को ‘भैया जी गैंग’ से जुड़े अपराधियों ने बताया और आरोप लगाया कि साइबर क्राइम से कमाए गए पैसों की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है। साथ ही एक वीडियो भी भेजा गया। जिसमें सूरज को जमीन पर लिटाकर पिटाई करते हुए दिखाया गया है। अपराधियों ने धमकी दी है कि यदि चालाकी की गई तो किशोर की हत्या कर दी जाएगी।

जांच में जुटी पुलिस 

पीड़ित परिवार ने वारसलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। परिजनों ने बताया कि सूरज का नाम पहले भी एक साइबर क्राइम मामले (प्राथमिकी संख्या 81/24, 29 दिसंबर 2024, साइबर थाना) में आया था, जिसमें वह पर्यवेक्षण गृह भी भेजा गया था और फिलहाल जमानत पर बाहर था। धमकी भरे संदेशों और वीडियो से पूरा परिवार भयभीत है। सूरज के भाई ने नवादा एसपी से अपील की है कि जल्द से जल्द उनके भाई को सुरक्षित बरामद किया जाए।

नवादा से अमन की रिपोर्ट