Bihar politics - तेजस्वी के नेतृत्व में राजद ने कांग्रेस के सामने खुद को नीचे गिरा दिया, लालू जी सम्मान के साथ निभाते थे दोस्ती, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने लगाया आरोप
Bihar politics - पूर्व सांसद ने कहा है कि लालू जी सम्मान के साथ दोस्ती निभाते थे। लेकिन तेजस्वी ने कांग्रेस के सामने खुद को नीचे गिरा दिया है।

Nawada - भाजपा के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नवादा में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और तेजस्वी यादव पर तीखी टिप्पणी की।
रामकृपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राहुल गांधी की यात्रा में ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह दोस्ती सम्मान के साथ निभाते थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी ने खुले मंच पर राहुल को पीएम बनाने की घोषणा की। लेकिन जब राहुल से बिहार का सीएम बनाने की बात की गई तो वह चुप रहे। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक पिच राजद और लालू यादव ने तैयार की है। लेकिन इस पर बैटिंग राहुल गांधी कर रहे हैं।
खुद को नीचे गिरा रही है राजद
रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि राजद सत्ता प्राप्ति के लिए अपने आप को नीचे गिरा रही है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता समेत कई नेता मौजूद रहे। नवादा में रामकृपाल यादव ने सियासी भूचाल ला दिया है। महागठबंधन की नेताओं को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण भी दे दिया है। जो लोग बिहार में विकास चाहते हैं। वह एनडीए के साथ जुड़ सकते हैं। बि
हार में वोटर जोड़ो अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव तेजस्वी यादव दोनों युवाओं की जोड़ी ने अब कहीं ना कहीं पूरी तरह खलबली मचा दी है। जहां भारतीय जनता पार्टी भी अब पूरी तरह कमर कली है और यह दावा कर दिया गया है कि आने वाला विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए की जीत होगी और बिहार में मुख्यमंत्री एनडीए का ही बनेगा।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट