पटना में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार, पहली बार महिलाओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विदेशी एंबेसडर भी होंगे शामिल
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर पटना जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है। इस बार पहली बार कंट्रोल रूम में पूरी तरह से महिलाओं की तैनाती की गई है। वहीं, शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पर्यटन और संस्कृति की झलक¹ देखने को मिलेगी। चुनाव के दिन विदेशी प्रतिनिधि भी मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करने पहुंचेंगे, जिसमें कुल 7 विदेशी एंबेसडर शामिल होंगे।
महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए 541 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 10 प्रतिशत बूथों का संचालन महिलाओं के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा 14 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिन्हें दिव्यांगजन संचालित करेंगे।
5665 मतदान केंद्र

जिले में अब तक 12.27 करोड़ रुपये की नकदी और कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। पटना जिले में कुल 5665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 सहायक मतदान केंद्र और 2099 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जिला प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी।
मोकामा के लिए विशेष तैयारी
मोकामा और बाढ़ क्षेत्रों में वरीय पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है, जबकि टाल इलाके में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की गश्त और मूवमेंट लगातार जारी रहेगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि कोई असामाजिक तत्व विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में अब तक जिले में 26 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से दो मामले मोकामा क्षेत्र में सामने आए हैं।
*पटना से अनिल की रिपोर्ट*