जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कोई मेडिकल टीम नहीं, साइकिल रेस में गिरी छात्रा को बाइक से ले जाना पड़ा अस्पताल, सदर अस्पताल ने खेल विभाग पर फोड़ा ठिकरा

Nawada - नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेल विभाग की लापरवाही उजागर हुई। साइकिल रेस के दौरान एक छात्रा के गिर जाने पर मेडिकल टीम की अनुपस्थिति में उसे मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाना पड़ा।
शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में पत्र भेजा गया था। सुबह 10 बजे मेडिकल टीम को मौजूद रहना था, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। दोपहर 1:15 बजे एंबुलेंस पहुंची, लेकिन उसमें भी डॉक्टर नहीं था।
सदर अस्पताल के प्रबंधक कुमार आदित्य का कहना है कि उन्हें खेल विभाग से कोई पत्र नहीं मिला। आपातकालीन सेवा में फोन आने पर सिर्फ एंबुलेंस भेजी गई।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर की शिक्षिका विद्या श्रीवास्तव ने बताया कि वे छात्रा को साइकिल रेस के लिए लाई थीं। छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिली। उन्हें छात्रा को उसके जीजा की मदद से बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा।
यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला खेल पदाधिकारी की देखरेख में आयोजित की जा रही है। मैदान पर न तो मेडिकल जांच की व्यवस्था थी और न ही कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध थी।
Report - aman sinha