Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा इलेक्शन में चुनाव आयोग की विशेष तैयारी, यहां दो एयर एंबुलेंस की होगी तैनाती, सुरक्षा के होंगे सख्त इंतजाम
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है। इसी बीच एक और अपडेट सामने आ रही है। जानकारी अनुसार चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।

Bihar Vidhansabha Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए राज्य में दो एयर एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, पिछली लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
243 सीटों पर सुरक्षा कड़ी
राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों और 90,712 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। अधिकारियों का कहना है कि चुनावी हिंसा, नक्सली गतिविधि या किसी अन्य अप्रिय वारदात की स्थिति में एयर एंबुलेंस का उपयोग किया जाएगा।
कहां तैनात होंगी एंबुलेंस
एयर एंबुलेंस के जरिए घायलों या बीमार मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को ग्रामीण इलाकों से बड़े अस्पतालों तक तुरंत पहुंचाया जाएगा। एक एयर एंबुलेंस पटना में तैनात रहेगी, जबकि दूसरी को चुनाव वाले क्षेत्र के किसी जिले में रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके।
चुनावी प्रक्रिया तेज
इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। बता दें कि, चुनाव आयोग अब तैयारियों को अंतिम रुप दे रहा है। अक्टूबर में चुनाव का ऐलान होगा जिसके बाद आचार संहिता लागू कर दिया जाएगा। नवंबर में चुनावी प्रक्रिया समाप्त होगी और नई सरकार का गठन होगा। चुनाव को लेकर सियासी भूचाल भी देखने को मिल रहा है।