Bihar News: नवादा में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, इलाके में मातम

Bihar News: नवादा में अहारा में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...

डूबने से दो की मौत
डूबने से दो की मौत- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार अहारा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है।

दो की मौत 

दरअसल, अकबरपुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव में एक अहारा (जल निकाय) में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान औरैया गांव निवासी जयराम रविदास के लगभग 8 वर्षीय पुत्र राजरतन कुमार और निरंजन राजवंशी के लगभग 7 वर्षीय पुत्र रेहान कुमार के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि दोनों बच्चे शौच के लिए गांव के बाहर अहारा की ओर गए थे।

एक को बचाने में दूसरे की भी गई जान 

बताया गया कि अहारा के किनारे जाते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा बच्चा भी अहारा में उतर गया और दोनों डूब गए। कई घंटों तक उनका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव अहारा से बरामद किए।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। अकबरपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट