Bihar News: बिहार में बुर्का पहनी महिलाओं की करतूत, मिनटों में कर दिया बड़ा कांड, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात

Bihar News: बिहार के नवादा में बुर्का पहनी महिलाओं की आंतक देखने को मिल रहा है। महिलाएं बड़ी घटना को अंजाम दे रही हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है।

Android phones stolen
Android phones stolen- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अपराधियों घटनाएं चरम पर है। हत्या, चोरी, डकैती समेत कई घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां नवादा शहर के सोनार पट्टी रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात ने पुलिस और दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है। यहां दो बुर्का पहनी महिलाओं ने दुकान से दो महंगे एंड्रॉयड मोबाइल फोन चुरा लिए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है।

दुकानदार को बाद में लगी भनक

दुकान के मालिक मोहम्मद नेहाल खान को चोरी का पता तब चला जब दोनों महिलाएं दुकान से जा चुकी थीं। उन्होंने जब मोबाइल फोन की गिनती की तो दो महंगे हैंडसेट कम निकले। इसके बाद उन्होंने तुरंत दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें दोनों महिलाएं मोबाइल फोन को अपने बुर्के में छिपाकर बाहर निकलती दिखाई दीं।

चोरी का वीडियो वायरल

बुर्का पहने होने के कारण दोनों महिलाओं की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। चोरी की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दुकानदार ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

नवादा में बढ़ती चोरियों में महिलाओं की संलिप्तता 

गौरतलब है कि नवादा में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खास बात यह है कि इनमें कई मामलों में महिलाएं भी शामिल पाई जा रही हैं। कभी राह चलती महिलाओं के पर्स, गले की चेन तो कभी कान के झुमके तक महिलाएं ही दूसरे महिलाओं से उड़ा लेती हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इन घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट