Bihar Crime - झारखंड से लग्जरी कार में विदेशी शराब की तस्करी कर रहे दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार, बताया कैसे बॉर्डर पार करते थे दारू की खेप
Bihar Crime - बिहार में वर्दीवाले ही शराब की तस्करी करने लगे हैं। मंगलवार को होमगार्ड के दो जवानों को तस्करी कर लाई गई शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

NAWADA : जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक इनोवा कार को जब्त किया है। इस दौरान शराब तस्करी में संलिप्त दो होमगार्ड जवानों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 08 कार्टनों में बंद 108 बोतल है, जो लगभग 72 लीटर है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। सोमवार रात करीब 8:30 बजे, उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने एक इनोवा कार बीआर 27 पी 3218 को रोका, जो नवादा जा रही थी। कार में दो लोग सवार थे और उनके साथ ड्यूटी खत्म कर लौट रहा एक होमगार्ड जवान राहुल कुमार भी था।
भागने की कोशिश नाकाम
जांच के दौरान, होमगार्ड राहुल कुमार को नीचे उतारकर कार की जांच करने को कहा गया, लेकिन चालक ने तेजी से कार भगा दी और उत्पाद विभाग की एक ट्रॉली को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। उत्पाद बलों ने पीछा कर इनोवा कार को कुंडला मोहल्ले में जब्त कर लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार तस्कर नदी के रास्ते भागने में सफल रहे।
बॉर्डर पार कराने की जिम्मेदारी
कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की तीन बोरियों में 8 कार्टन विदेशी शराब मिली, जिसमें 750 एमएल और 375 एमएल की कुल 108 बोतलें थीं। होमगार्ड राहुल कुमार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि परिवहन विभाग में पहले ड्यूटी कर चुके होमगार्ड रंजीत कुमार ने उसे फोन कर इनोवा कार को जांच चौकी से पार करवाने का जिम्मा दिया था। राहुल की निशानदेही पर रंजीत कुमार को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया,दोनों ने शराब परिवहन में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार होमगार्ड नवादा जिले पकरीबारवां थाना अंतर्गत डुमरावां गांव निवासी राहुल कुमार और मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतनाजे गांव निवासी रंजीत कुमार के साथ-साथ फरार तस्करों और वाहन मालिक के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार दोनों होमगार्ड जवानों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उत्पाद विभाग का कहना है कि जांच चौकी पर कड़ी निगरानी के चलते अब शराब तस्करों के लिए अवैध खेप ले जाना मुश्किल हो गया है।
Report - aman sinha