Rain problem - एक घंटे की बारिश ने सफाई पर खर्च करोड़ों रुपए की खोल दी पोल, डीएम ऑफिस, सदर अस्पताल सहित कई मोहल्ले बने तालाब

Rain problem - एक घंटे की बारिश ने करोड़ों रुपए की सफाई कार्य की पोल खोल दी। डीएम ऑफिस सहित नवादा के सदर अस्पताल और कई मोहल्ले जलमग्न हो गए।

Rain problem - एक घंटे की बारिश ने सफाई पर खर्च करोड़ों रुपए
नवादा में जलजमाव का हाल- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा में आज हुए एक घंटे की बारिश ने जिला प्रसाशन के सभी दावों को फेल कर दिया है।कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। नवादा समाहरणालय,ब्यवहार न्यायालय,सदर अस्पताल, हरिशचंद्र स्टेडियम के अलावा कई मोहल्ले भी इस बारिश में डूब गए हैं। यह स्थिति तब है जब हर साल सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं।

शहर का विजय बाजार, कचहरी रोड, पुरानी बाजार, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार सहित कई रिहायशी इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। वैसे तो नगर परिषद हर बार बारिश के पूर्व अपने तैयारियों की बात कहती है। मगर हर साल बारिश में नवादा शहर का कई इलाका जलमग्न हो जाता है।

हर साल सदर अस्पताल में जल जमाव

नवादा सदर अस्पताल भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया।सदर अस्पताल का सर्जिकल वार्ड सिविल सर्जन कार्यालय, पोस्टमार्टम हाउस,पैथोलॉजी,दवा वितरण केंद्र ,रजिस्ट्रेशन काउंटर सभी स्थान पर जल जमाव हो गया है।यहां तक एक्सरे डिपार्टमेंट में भी पानी भर गया। यह तस्वीर कई सालों से लगातार देखने को मिल रही है।

 सबसे बड़ी बात इस तस्वीर को बदलने के लिए अस्पताल ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया है। जिसके कारण लोगों को बारिश के बाद अक्सर परेशानियां होती है। लोग इसी गंदे पानी में प्रवेश कर अस्पताल में अपने मरीज को दिखाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

 लोगों ने कहा कि अधिकारी अपने एक चेंबर में बैठकर केवल काम करते हैं धरातल पर कोई आकार नहीं देखा कि लोग किस तरह से जूझ रहे हैं।स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 केवल वोट की राजनीति यह सभी करते हैं। जो तकलीफ अस्पताल आने वाले लोग झेल रहे हैं उसे देखने के लिए कोई नहीं आ रहा है।

अमन सिन्हा की रिपोर्ट