Bihar Politics: BJP-RSS पर भड़की राजद विधायक, कुख्यात अशोक महतो की पत्नी ने कहा- लालू परिवार को कोर्ट से मिलेगा क्लीन चिट

Bihar Politics: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों को कोर्ट से जल्द ही क्लीन चिट मिलेगा। ये कहना है कुख्यात अशोक महतो की पत्नी और राजद विधायक अनीता महतो का। अनीता महतो ने आरएसएस को काला अंग्रेज बताते हुए बड़ा हमला भी किया है।

अनीता महतो
अनीता महतो का बयान - फोटो : reporter

Bihar Politics:  बिहार में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और हेमा यादव सहित 41 पर आरोप तय कर दिया। जिसके बाद से ही राजद नेता भड़के हुए हैं। राजद बीजेपी पर हमलावर है। इसी बीच इस मामले को लेकर नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक और कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला है। 

आरएसएस को बताया काला अंग्रेज 

कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो ने नवादा के सर्किट हाउस में आरएसएस को 'काला अंग्रेज' करार दिया। उन्होंने 'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू परिवार के सदस्यों पर आरोप तय होने को आरएसएस द्वारा रची गई एक पूर्वनियोजित साजिश बताया। विधायक महतो ने कहा कि यह सब पहले से योजनाबद्ध है और 'काले अंग्रेज' आरएसएस द्वारा ही यह षड्यंत्र रचा जा रहा है।

आरएसएस को उखाड़ फेंकेगी जनता 

अनीता महतो ने आरोप लगाया कि आरएसएस ने प्रदेश से लेकर गांव-गांव तक बरगद की तरह अपनी जड़ें जमा ली हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि जनता एक दिन इन्हें उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने आरएसएस का इतिहास पढ़ने की सलाह देते हुए इसे 'हकीकत' बताया।

कोर्ट से जल्द मिलेगा क्लीन चिट 

कोर्ट के फैसले पर पूर्ण विश्वास जताते हुए विधायक ने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जल्द ही क्लीन चिट मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस पीछे से 'रस्सी खींच रहा है' और प्रधानमंत्री भी ऐसे राजनीतिक फैलाव कर रहे हैं, लेकिन जागरूक जनता सब समझ रही है और जल्द ही इसका जवाब मिलेगा। यह बयान बिहार की राजनीति में आरएसएस-भाजपा और राजद के बीच चल रही तनातनी को और बढ़ा सकता है। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट