Bihar News: सिमेंट फैक्ट्री के बाहर बैठे युवक पर अचानक 3 बदमाशों ने किया हमला, लोहे के रॉड से पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के नवादा में एक युवक की तीन बदमाशों ने जमकर पिटाई की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैद हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

युवक पर हमला
अपराधियों का तांडव- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में वारिसलीगंज सिमेंट फैक्ट्री के बाहर एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला करने की घटना सामने आई है। यह वारदात 17 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार शाम वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जांच में वीडियो सही पाया गया और पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

तीन हमलावरों ने लोहे की रॉड से की पिटाई

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित मनीष कुमार (26) फैक्ट्री के गेट पर नौकरी के संबंध में बातचीत कर रहा था। इसी दौरान चैनपुरा की ओर से एक हीरो होंडा बाइक पर सवार तीन हमलावर पहुंचे। उनके हाथों में लोहे की रॉड थी। एक बदमाश ने मनीष के सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। दूसरे ने हाथ और तीसरे ने पैर पर हमला कर दिया।

युवक की हालत नाजुक

हमले से उसका हाथ और पैर टूट गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। इतना ही नहीं, हमलावरों ने मनीष के गले से सोने की चेन और जेब से 5 हजार रुपये भी लूट लिए। घायल युवक को पहले पीएचसी वारिसलीगंज और फिर हालत नाजुक होने पर विम्स पावापुरी रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने वारिसलीगंज थाने में लिखित शिकायत दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट