Bihar News: एक्शन में सम्राट चौधरी की पुलिस, पटना के टॉप-10 कुख्यातों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में जुटी STF
Bihar News:
Bihar News: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आदेश पर बिहार पुलिस एक्शन मोड में है। कुख्यात अपराधियों पर एक के बाद एक पुलिस कार्रवाई जारी है। इसी बीच पटना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के. शर्मा के अनुरोध पर रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने 10 अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं और ये अन्य गंभीर कांडों में भी वांछित बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है।
कुख्यातों पर इनाम घोषित
पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों की तलाश हत्या के प्रयास, हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामलों में की जा रही है। इनाम घोषित होने के बाद अब स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ और विशेष टीमें भी इनकी गिरफ्तारी में जुट गई हैं। पुलिस ने सभी अपराधियों की पूरी कुंडली तैयार कर ली है और उनकी लोकेशन व गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकांश अपराधी मोकामा, बाढ़, खुशरूपुर और फतुहा थाना क्षेत्रों में वांछित हैं।

लंबित मामलों के निष्पादन पर सख्ती
इसी क्रम में रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में नालंदा, एसडीपीओ राजगीर और विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। कांड निष्पादन में कमी पर असंतोष जताते हुए उन्होंने फरवरी के अंत तक लंबित मामलों में उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य तय किया। आईजी ने सभी थानाध्यक्षों और अंचल निरीक्षकों को पांच-पांच मामलों के त्वरित विचारण की निगरानी करने, गंभीर कांडों में वांछित अभियुक्तों की 31 जनवरी तक गिरफ्तारी व कुर्की सुनिश्चित करने, अवैध शराब नष्ट करने और कतरीसराय साइबर मामलों की विशेष समीक्षा करने के निर्देश दिए।
सावधानी बरतने का निर्देश
इसके साथ ही बीएनएसएस की धारा 107 के तहत कार्रवाई, टॉप-10 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी, बैंक और ज्वेलरी शॉप का सुरक्षा ऑडिट तथा सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई और पंजी अपडेट करने का भी आदेश जारी किया गया है।