LATEST NEWS

Bihar News : प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के 11 लोगों ने गंवाई जान, सीएम नीतीश ने जताई गहरी संवेदना, किया बड़ा ऐलान

प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मचे भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवाई. वहीं महाकुंभ में अब तक बिहार के 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर अनुग्रह अनुदान राशि की घोषणा सीएम नीतीश ने की है.

Prayagraj Maha Kumbh

Bihar News :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुःख जताया है. साथ ही उन्होंने शनिवार को इसे लेकर अनुग्रह अनुदान पर बड़ा ऐलान किया. 


सीएम नीतीश की ओर से कहा गया है कि प्रयागराज महाकुंभ में गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, प॰ चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. 


इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रु॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।


Editor's Picks