बिहार ऑन टॉप! नीतीश कुमार ने राजनीति में और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट में गर्दा उड़ा दिया
Patna - शुक्रवार का दिन बिहार के लिए बेहद खास बन गया। जहां राजनीति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने नया विधानसभा चुनाव में नया इतिहास बना दिया, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट के मैदान में बिहार के रहनेवाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने नया रिकॉर्ड बना दिया। वैभव ने एक ऐसा रिकार्ड बना दिया है। जिसके बाद इस साल आईपीएल में खेली गई पारी भी पीछे छूट गई है।
32 गेंद में बनाया शतक
वैभव सूर्यवंशी ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025 में खेल रहे हैं। दोहा में हो रहे टूर्नामेंट के ग्रुप बी के पहले मैच में भारत ए का मुकाबला यूएई से थे। भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी से ऐसी आतिशबाजी की कि गेंदबाज कांपते रह गए। वैभव का तूफान ऐसा उठा कि फील्डर सिर्फ गेंद को बाउंड्री के पार से मैदान पर लाने का काम ही करते रहे।
इस दौरान वैभव ने सिर्फ 32 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। शतक पूरा करने के लिए वैभव ने नौ छक्के और 10 चौके मारे। इसके बाद भी वह नहीं रुके और लगातार तेजी से रन बनाए। वैभव ने इस मैच में 42 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। जबकि कप्तान जितेश शर्मा ने नाबाद 83 रन बनाए। दोनों की शानदार पारी बदौलत भारत ए ने 297 रन बनाए। जबकि बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही यूएई सिर्फ 149 रन बना सकी। भारत ने यह मैच 148 रन से जीत लिया।
इससे पहले वैभव के साथ पारी की शुरुआत करने आएप्रियांशआर्या।प्रियांश 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वैभव की तूफानीबैटिंगपर इसका असर नहीं पड़ा। उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करना शुरू किया और ऐसा कोहराम मचाया की गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें कहां गेंद फेंकी जाए। 10वेंओवरकी तीसरी गेंद पर चौका मार वैभव ने अपना शतक पूरा किया।
वैभव जिस अंदाज मेंबल्लेबाजीकर रहे थे उससे लग रहा था कि उनको रोकना नामुमकिन है और आज वह दोहरा शतक मारकर ही दम लेंगे। हालांकि, एक गेंद ने उनके तूफान का अंत कर दिया। मोहम्मदफराजुद्दीनकी गेंद पर बड़ाशॉटमारने के प्रयास मेंअहमदतारीककोकैचदे बैठे। वैभव जब आउट हुए थे तब टीम इंडिया का स्कोर 195 रन था जिसमें से 144 रन वैभव के ही थे।