Bihar News: नवरात्रि के लिए मिट्टी लाने गए दो युवक गंगा नदी में डूबे, खोजबीन जारी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नवरात्रि के लिए मिट्टी लाने गए दो युवक गंगा नदी में डूब गए। फिलहाल दोनों युवकों की तलाश जारी है...पढ़िए आगे....

गंगा नदी
गंगा नदी में डूबे 2 युवक- फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गंगा स्नान के दौरान दो युवक नदी में डूब गए। दरअसल, मामला दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव का है। जहां रविवार को गंगा में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। दोनों युवक नवरात्र पूजा के लिए मिट्टी लेने के मकसद से नदी किनारे पहुंचे थे। युवकों की पहचान सुमित कुमार और गौतम कुमार के रुप में हुई है। दोनों गर्दनीबाग निवासी हैं।  

गंगा नदी में डूबे दो युवक 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक मिट्टी लेने के बाद गंगा में नहाने उतरे और तेज बहाव में डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और मरीन ड्राइव पर सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर पहुंची दीघा थाना पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति संभाली।

खोजबीन जारी 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम को मिली। सभी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। फिलहाल SDRF और गोताखोर गंगा में युवकों की खोजबीन कर रहे हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट