बिहार में प्रशासनिक फेरबदल: 28 BAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी; गया के नए DDC बने शैलेश दास, नरकटियागंज और राजगीर में नए SDO तैनात
नीतीश सरकार ने नए साल में बिहार प्रशासनिक सेवा में पहली बड़ी ट्रांसफर पोस्टिंग की है। जिसमें 28 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है। इनमें 11 एसडीएम भी शामिल हैं।
बिहार सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 28 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं । इनमें से 11 अधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें विभिन्न जिलों और विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है, जबकि 17 अन्य अधिकारियों को विशेष कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है ।
11 अधिकारियों का तबादला और नई तैनाती -* सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 11 अधिकारियों को नए पदों पर पदस्थापित किया गया है:
शैलैश कुमार दास: इन्हें नालंदा के अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) पद से स्थानांतरित कर गया का उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।
किसलय श्रीवास्तव: गया सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी से हटाकर इन्हें बिहारशरीफ (नालंदा) का अनुमण्डल पदाधिकारी बनाया गया है ।
सूर्य प्रकाश गुप्ता: इन्हें नरकटियागंज के पद से राजगीर (नालंदा) का अनुमण्डल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।-

-

-
अभिजीत कुमार गोविन्दा: मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी के पद से हटाकर इन्हें नरकटियागंज (पश्चिम चम्पारण) का अनुमण्डल पदाधिकारी बनाया गया है ।
कुमार ओमकेश्वर: इन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय से अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, पटना के पद पर तैनात किया गया है ।
राजीव रंजन कुमार सिन्हा: मुख्यमंत्री सचिवालय के उप सचिव पद से अब अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नालंदा की जिम्मेदारी संभालेंगे ।
अनिल कुमार रमण: इन्हें जमुई से स्थानांतरित कर गया सदर का अनुमण्डल पदाधिकारी बनाया गया है । -
आशीष नारायण: राजगीर के अनुमण्डल पदाधिकारी से हटाकर इन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) बनाया गया है ।
17 अधिकारियों को मिली विशेष प्रतिनियुक्ति
संजय कुमार निराला: सहरसा के उप विकास आयुक्त पद से हटाकर इन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), पटना का सचिव नियुक्त किया गया है ।
ज्योत्सना कृष्ण: इन्हें सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) के पद पर तैनात किया गया है ।
चंदन कुमार: पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे इस अधिकारी को पालीगंज (पटना) का अनुमण्डल पदाधिकारी बनाया गया है ।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) में दन्त चिकित्सक के पदों पर चयन हेतु दस्तावेज सत्यापन कार्य के लिए 17 अधिकारियों को 12 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है । इनमें रेणु कुमारी, नलीन प्रताप राणा, मो. नवाजिश अख्तर, सोनी कुमारी, संजय कुमार राय, गोपाल प्रसाद, डॉ. नुरूल हक, श्रीमती कुमारी अनुपम सिंह, राज किशोर लाल, श्रीमती नेहा कुमारी, प्रभात भूषण, डॉ. राज कुमार यादव, विश्वजीत कुमार, . मुकेश कुमार मुकुल, डॉ. सविता कुमारी, . कहकशाँ और .नीरज नारायण पाण्डेय शामिल हैं । ये सभी अधिकारी आयोग के सचिव के निर्देशानुसार कार्य करेंगे और कार्य समाप्ति के बाद अपने मूल पदों पर वापस लौट जाएंगे ।

