दृष्टिपुंज आई हॉस्पीटल की बड़ी उपलब्धि, कंटूरा विज़न लेसिक से हुआ 300 सफल ऑपरेशन

Patna - दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल ने चश्मा हटाने की अत्याधुनिक तकनीक कंटूरा विज़न लेसिक लेज़र सर्जरी के 300 सफल ऑपरेशन पूरे कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर अस्पताल की निदेशक एवं प्रसिद्ध कैटरेक्ट और रिफ्रैक्टिव सर्जन डॉ. बंदना तिवारी ने बताया कि अस्पताल में विश्वस्तरीय एलकॉन की Wavelight EX 500 मशीन का उपयोग किया जाता है, जिससे चश्मे का नंबर बेहद सुरक्षित और सटीक तरीके से हटाया जा सकता है।
डॉ. तिवारी ने आगे बताया कि कंटूरा विज़न के अलावा अस्पताल में चश्मा हटाने की अन्य उन्नत पद्धतियां जैसे ICL (इम्प्लांटेबल कॉन्टैक्ट लेंस) और CLE (क्लियर लेंस एक्सचेंज) भी उपलब्ध हैं। इन विधियों की मदद से हाई पावर वाले नंबर या जिन मरीजों के लिए लेसिक संभव नहीं है, उनके लिए भी समाधान संभव हो पाता है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में आंखों की जटिल बीमारियों के निदान और उपचार के लिए अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है। यहां रेटिना, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा जैसी गंभीर समस्याओं का भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्नत उपकरणों से सफल इलाज किया जाता है।
दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल अपनी विश्वसनीय सेवा और आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से मरीजों को स्पष्ट दृष्टि और बेहतर जीवन गुणवत्ता प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है।