Bihar Free Electricity: बिहार के 72 लाख प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 1 अगस्त से शुरु होगी नई व्यवस्था, बिजली विभाग ने दी जानकारी, जानिए पूरी खबर
Bihar Free Electricity: बिहार में अब 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। इसी बीच कंपनी ने एक और बड़ी जानकारी दी है। 1 अगस्त ने कंपनी 72 लाख प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था ला रही है...

Bihar Free Electricity: बिहार की नीतीश सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। वहीं इस ऐलान के बाद कंपनी की ओर से एक बाद एक जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच कंपनी की ओर से एक और अहम जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार राज्य के 72 लाख प्रीपेड घरेलू उपभोक्ताओं के घर हर महीने बिजली बिल पहुंचाया जाएगा। 1 अगस्त से यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी भी प्रत्येक बिल में दी जाएगी।
घर-घर पहुंचेगा कलर प्रिंट में बिजली बिल
बिजली कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि उपभोक्ताओं को ए4 साइज के पेज पर रंगीन प्रिंट में बिल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को 30 जुलाई तक आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। हर 10,000 उपभोक्ताओं पर एक कलर कार्ट्रिज प्रिंटर सेट की खरीद का टास्क निर्धारित किया गया है। इन प्रिंटरों की क्षमता प्रतिदिन 2000 बिलों की प्रिंटिंग की होगी, ताकि समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जा सके।
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के लिए नई व्यवस्था
जहां प्रीपेड उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिया जाएगा। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए पहले ऑन-स्पॉट मीटर रीडिंग की जाएगी और अगले दिन कलर प्रिंट में उनका बिल तैयार कर घर-घर वितरित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में यह बिल मैनुअल तौर पर वितरित किया जाएगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।
सरकार की योजना की जानकारी भी होगी शामिल
हर बिल में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी भी स्पष्ट रूप से दी जाएगी, ताकि उपभोक्ता सरकारी लाभ से अवगत हो सकें। इस कदम से उपभोक्ताओं को पारदर्शिता के साथ-साथ बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण में मदद मिलेगी।