8th Pay Commission Salary: 8वें वेतन आयोग की सिफारिश से 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को बंपर फायदा, जानिए नया वेतन और पेंशन ढांचा कब से होगा लागू

8th Pay Commission Salary: देश के करीब 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

8th Pay Commission Salary
8वें वेतन आयोग की सिफारिश से 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को बंपर फायदा- फोटो : social Media

8th Pay Commission Salary: देश के करीब 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में साफ कर दिया है कि 8वें वेतन आयोग का गठन हो चुका है और इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस  यानी कार्य क्षेत्र की अधिसूचना 3 नवंबर 2025 को जारी कर दी गई है। इस आधिकारिक पुष्टि के बाद अब कर्मचारियों और पेंशनर्स की निगाहें इस सवाल पर टिकी हैं कि नया वेतन और पेंशन ढांचा आखिर कब से लागू होगा।

सरकार की ओर से बताया गया है कि 8वें वेतन आयोग का गठन पहले ही किया जा चुका है और इसके कार्य क्षेत्र को अधिसूचित कर दिया गया है। यानी अब आयोग औपचारिक रूप से अपने काम में जुट चुका है और वेतन, भत्ते व पेंशन से जुड़ी संरचना की व्यापक समीक्षा करेगा।

8वें वेतन आयोग के दायरे में केंद्र सरकार से जुड़े लगभग सभी बड़े सेवाक्षेत्र शामिल किए गए हैं। इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग,अखिल भारतीय सेवाएं ,रक्षा कर्मी,केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी, न्यायपालिका और संसद के अधीन संस्थान शामिल होंगे। सरकार के अनुसार, इस आयोग से 50.14 लाख केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 69 लाख पेंशनर्स सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।

आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जस्टिस रंजन प्रकाश देसाई कर रही हैं।प्रोफेसर पुलक घोष को पार्ट-टाइम सदस्य,पंकज जैन को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। आयोग का मुख्यालय दिल्ली में स्थापित किया गया है, जहां से पूरी प्रक्रिया का संचालन होगा।

नया वेतन कब से लागू होगा इस सवाल पर सरकार ने फिलहाल स्थिति स्पष्ट रखी है। सरकार का कहना है कि आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही सिफारिशों का अध्ययन कर लागू करने की तारीख तय की जाएगी।यानी अभी नई सैलरी और पेंशन लागू होने की कोई तय समय-सीमा घोषित नहीं की गई है।

कर्मचारी संगठनों में इस घोषणा के बाद उत्साह का माहौल है। पिछली बार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से वेतन और भत्तों में अच्छा इजाफा हुआ था। ऐसे में 8वें वेतन आयोग से भी कर्मचारियों को महंगाई, जीवन-यापन की बढ़ती लागत और आधुनिक आर्थिक जरूरतों के हिसाब से बेहतर सिफारिशों की उम्मीद है।

सरकार का रुख फिलहाल सकारात्मक माना जा रहा है, क्योंकि इस बार आयोग को व्यापक अधिकार दिए गए हैं। अब सबकी नजरें आयोग की रिपोर्ट और उस दिन पर टिकी हैं, जब नई सैलरी और पेंशन हकीकत में लागू होगी।