Aadhaar Update: एक क्लिक और घर बैठे आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा नाम-पता-मोबाइल नंबर, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ, इनको नहीं मिलेगी सुविधा....

Aadhaar Update: आधार कार्ड में नाम पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना अब बाएं हाथ का खेल होगा। एक क्लिक में घर बैठें आप अपना आधार अपडेट कर सकेंगे। कैसे और कब से आपको यह लाभ मिलेगा आइए जानते हैं।

आधार अपडेट
एक क्लिक में अपडेट होगा आधार- फोटो : social media

Aadhaar Update: देश भर में आधार कार्ड प्रत्येक नागरिकों के लिए अहम दस्तावेज है। आधार कार्ड के महत्व पढ़ाई-नौकरी से लेकर सफर में भी है। ऐसे में आधार कार्ड में अपडेट को लेकर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आधार कार्ड में कभी नाम गलत होने पर या फिर पता या मोबाइल नबंर को अपडेट करने के लिए आम लोगों को कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा था। लेकिन अब यूआईडीएआई ने बड़ा कदम उठाया है। जिससे तहत एक क्लिक में आधार में नाम पता और मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा और आपको कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। 

इनको नहीं मिलेगा लाभ 

हालांकि ये लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनका मोबाइल पहले से आधार से जुड़ा हो। यानी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पता या नाम अपडेट कराने के लिए उसी मोबाइल नंबर का होना जरूरी होगा, जो आधार बनवाते समय दिया गया था। यदि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर से अलग किसी अन्य नंबर से अपडेट कराने की कोशिश की गई, तो आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आइए अब जानते हैं कि आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 

नया ऐप होगा लॉन्च

दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार से जुड़ी सेवाओं को अधिक सरल और पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। यूआईडीएआई द्वारा विकसित नया आधार मोबाइल ऐप 27 से 30 जनवरी के बीच लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इसके बाद आधारधारकों को नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यूआईडीएआई के अनुसार, ऐप का ट्रायल फेज लगभग पूरा हो चुका है और शुरुआती प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है। ट्रायल के दौरान ही एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड दर्ज किए गए हैं, जबकि iOS (आईफोन) यूजर्स की ओर से भी बड़ी संख्या में डाउनलोड किए जा रहे हैं।

क्यों जरूरी था नया आधार ऐप

देश में आधार आज बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन, सरकारी योजनाओं, पेंशन और सब्सिडी जैसी सेवाओं की पहचान का अहम माध्यम बन चुका है। समय के साथ मोबाइल नंबर बदलना, पता बदलना या नाम में सुधार जैसी जरूरतें आम हो गई हैं। अब तक इन बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्र जाना अनिवार्य था, जिससे लोगों को लंबी कतारों और समय की बर्बादी झेलनी पड़ती थी। यूआईडीएआई के मुताबिक, सेवा केंद्रों पर आने वाले अधिकांश लोग मोबाइल नंबर अपडेट कराने पहुंचते थे। कई लोगों ने आधार बनवाते समय परिवार के किसी अन्य सदस्य का नंबर दर्ज करा दिया था, जिससे ओटीपी आधारित सेवाओं में परेशानी आती थी। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए मोबाइल-फर्स्ट अप्रोच अपनाते हुए यह नया ऐप विकसित किया गया है।

एक क्लिक में अपडेट होगा मोबाइल नंबर 

नए आधार ऐप की सबसे अहम खासियत मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा है। अब आधारधारक फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सीधे अपने मोबाइल से नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए 75 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, जो ऐप के माध्यम से ही भुगतान किया जा सकेगा। यूआईडीएआई से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, फेस ऑथेंटिकेशन की उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। चूंकि मोबाइल नंबर आधार से जुड़ी सभी सेवाओं की कुंजी है, इसलिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।

ऐप के जरिए मिलेंगी ये सुविधाएं

मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने की सुविधा पहले से उपलब्ध है। नाम सुधार और ई-मेल आईडी अपडेट की सुविधा जल्द ही शुरु की जाएगी। ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। डिजिटल कॉन्टैक्ट कार्ड जनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी। क्यूआर कोड शेयर/स्कैन कर नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी साझा करने का विकल्प मिलेगा। यूआईडीएआई का मानना है कि नया आधार ऐप लॉन्च होने के बाद आधार सेवाएं पूरी तरह डिजिटल, तेज और आम लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक हो जाएंगी।