Bihar News : बिहार चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहाँ से लड़ेगा चुनाव

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बिहार प्रदेश प्रभारी अजेश यादव सह प्रभारी अभिनव राय और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रेसवार्ता कर 11 लोगों की सूची जारी की। बेगूसराय से डॉक्टर मीरा सिंह, कुशेश्वरस्थान से योगी चौपाल, तरैया से अमित कुमार सिंह, कस्बा से भानु भारतीय, बेनीपट्टी से शुभदा यादव, फुलवारी से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर से डॉक्टर पंकज कुमार, किशनगंज से अशरफ आलम, परिहार से अखिलेश नारायण ठाकुर, गोविंदगंज से अशोक कुमार सिंह और बक्सर से पूर्व कैप्टनधर्मराजसिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें की भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बहुप्रतीक्षित बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य की सभी 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा, जबकि दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को संपन्न होगा। आयोग की इस घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। वहीं, दूसरे चरण में शेष 122 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राजनीतिक दलों की मांग पर चरणों की संख्या को कम करने का फैसला लिया, ताकि पर्व-त्योहारों के कारण मतदाताओं को कोई असुविधा न हो।
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना का कार्य दोनों चरणों के मतदान के बाद एक ही दिन, यानी 14 नवंबर 2025 को किया जाएगा। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और आयोग ने इस समय सीमा से पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने का लक्ष्य रखा है। इस बार कुल 7.43 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें करीब 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं। चुनाव को सुगम बनाने के लिए इस बार 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और हर बूथ पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।