Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान में चोरीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लाखों के गहनों के साथ पांच चोर गिरफ्तार
Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान में चोरीकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी हुए गहने भी जब्त किया है।

Gopalganj :- गोपालगंज ज़िले के कटेया थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। यह चोरी 15 जुलाई 2025 को भगवतीनगर बाज़ार स्थित मोतीलाल ज्वेलर्स की दुकान में अंजाम दी गई थी, जहां अपराधियों ने रात के अंधेरे में शटर और ताला काटकर बड़ी मात्रा में सामान चुरा लिया था।
इस संगीन मामले को गंभीरता से लेते हुए कटेया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडे की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया, और अंततः पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम हैं :- अरुण कुमार गोड़, पिता सोमारी गोड़, निवासी हरदवा, निसित कुमार, पिता अमोद बैठा, निवासी भृंगीचक, नितीश कुमार, पिता स्व. हीरा शर्मा, निवासी तेतरिया, अहमद अली उर्फ़ दानिश, पिता ताज मोहम्मद, निवासी सेमरिया टोला बरवा एवं विवेक वर्मा, पिता हरिकेश वर्मा, निवासी पंडदेवरी।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त बलेनो कार, दो मोटरसाइकिल, तथा चोरी गया चांदी जैसी राखी, बिछिया, 26 छोटे मोबाइल फोन, 5 एंड्रॉयड मोबाइल, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ नेकबैंड, बेस साउंड बॉक्स, लैसर मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इसके साथ ही चोरी के समय पहनें गए कपड़े और फोल्डर/डिब्बे भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि यही गिरोह 22-23 जुलाई की रात पंडदेवरी बाज़ार स्थित गुप्ता मोबाइल दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है, जहां से नए-पुराने मोबाइल, पावर बैंक, बैटरी, लैसर मशीन आदि चोरी किए गए थे। इन सभी वस्तुओं की बरामदगी आरोपियों की निशानदेही पर की गई है।
इतना ही नहीं, इस गिरोह ने 16 जुलाई को एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
प्रेस वार्ता में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय था और इसके सभी सदस्य पेशेवर अपराधी हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क का विस्तार और अन्य संभावित वारदातों की जानकारी मिल सके। कटेया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडे की तत्परता और टीम के कुशल नेतृत्व में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है, जिसके लिए जिला पुलिस की सराहना की जा रही है।
Report - NAMO NARAYAN MISHRA/GOPALGANJ