Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश, स्कूलों में इन रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति कर सूचित करें जिला शिक्षा पदाधिकारी...जानिए कितनी वैकेंसी

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी डीईओ के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति कर विभाग को सूचित करना होगा।

शिक्षक
इन शिक्षकों की बहाली - फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नौकरियों की बहार है। सभी विभाग से बहाली निकाली जा रही है। राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भी भर्ती की जा रही है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है। इसको शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस सिद्धार्थ ने निर्देश जारी कर दिया। एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द वो स्कूलों के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर विभाग को सूचित करें।  

जल्द बहाली का आदेश

दरअसल, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी "अक्षर आँचल योजना" के तहत महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए 2206 पदों पर चयन प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है।

जिलों को मिला वर्क कैलेण्डर

शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी अपने पत्र (पत्रांक-1284 दिनांक 24.07.2023 एवं स्मरण पत्र दिनांक 03.06.2024) के माध्यम से जिलों को रिक्त पदों पर बहाली के लिए वर्क कैलेण्डर उपलब्ध कराया था, लेकिन अब तक कई जिलों में चयन प्रक्रिया अधूरी है। इसके चलते एससीएस एस सिद्धार्थ ने एक बार फिर सभी संबंधित अधिकारियों को कालबद्ध कार्यक्रम के तहत कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया है।

Nsmch

अंतिम तिथि तय

वहीं जहां सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। वहां चयन प्रक्रिया 15 जून 2025 तक पूरी करनी होगी। जबकि जहां सर्वेक्षण अधूरा है वहां चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय की गई है।

न्यायिक मामलों को छोड़कर होगी बहाली

एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि सामान्य जाति के हटाए गए शिक्षा सेवकों और विवादित/विचाराधीन मामलों को सुरक्षित रखते हुए बाकी पदों पर "मार्गदर्शिका 2018" के अनुरूप चयन किया जाएगा। सभी चयन पूर्व से निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप ही किए जाएंगे।

सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि से कार्रवाई के निर्देश

राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) को इस संबंध में प्रतिलिपि भेजी गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेकर चयन प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएं।