चुनाव प्रचार के बाद पटना साहिब गुरुद्वारा हाजिरी लगाने पहुंचे प्रधानमंत्री, टेका मत्था
Patna - देश की उन्नित व विकास की कामना के साथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दमशेम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थान पर हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे. दरबार साहिब में हाजिरी लगाने पहुंचे प्रधानमंत्री ने कड़ाह प्रसाद चढ़ाया, इसके बाद अरदास की>
दरबार साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने पीएम को गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया. इसके बाद गुरु महाराज से बचपन से जुड़े पवित्र वस्तुओं का दर्शन अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की ओर से कराया गया. इसके बाद गुरु साहिब और माता जी के जोडा साहिब का दर्शन किया.

पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही,महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और सदस्य हरपाल सिंह जाैहल,प्रवक्ता सुदीप सिह समेत अन्य उपस्थित थे.
प्रबंधक कमेटी की ओर से पीएम को प्रतीक चिह्न्,श्री साहिब (तलबार) भेंट की.तलबार और गुरु महाराज के जीवन दर्शन से जुड़े पुस्तकों का सेट भेट किया गया. इस दौरान हाजिरी लगाने के उपरांत बाहर निकले पीएम ने कड़ाह प्रसाद लिया.
फिर वापस लौटने के दौरान परिसर में उपस्थित संगतों का अभिवादन करते हुए वापस लौटे. इससे पहले पीएम पटना में दिनंकर गोलंबर से लेकर उद्योग भवन गांधी मैदान तक रोड शो किया था।आपको बताये की पिछले साल 13 नबम्बर 2024 को भी प्रधानमंत्री पटना साहिव गुरुद्वारा पहुचे थे औऱ गुरु दरबार मे हाजरी लगाई थी ।
रिपोर्ट - रजनीश