Patna highcourt - अधिवक्ता से पटना हाईकोर्ट के जज बने अजीत कुमार, उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

Patna - पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त जज अजीत कुमार को आज चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।ये कार्यक्रम पटना हाईकोर्ट परिसर के शताब्दी हॉल में संपन्न हुआ । इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट जज,बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, अधिकारी आदि इस समारोह में शामिल हुए।राज्य सरकार के महाधिवक्ता व कई अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
इसके बाद पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 37 हो गयी। पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 53 है।इस तरह अभी भी जजों के तरह पद रिक्त होंगे।
राष्ट्रपति ने दी थी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें जज के पद पर नियुक्त किया।इस सम्बन्ध में केंद्रीय विधि विभाग ने 1 अगस्त,2025 को अधिसूचना इस सम्बन्ध में जारी की थी।
तिलैया के सैनिक स्कूल से ली शिक्षा
जस्टिस अजीत कुमार का जन्म 22 नवंबर,1974 को हुआ था। ।उन्होंने आरंभिक शिक्षा तिलैया सैनिक स्कूल से प्राप्त की।उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली।उसी यूनिवर्सिटी से लॉ की भी डिग्री ली।
1999 में उन्होंने पटना हाईकोर्ट एडवोकेट के रूप में निबंधन कराया।2001 से उन्होंने पटना हाईकोर्ट में वकालत शुरु किया।उन्होंने श्रम व सेवा कानूनों में काफी काम किया। जाने माने वरीय अधिवक्ता रामबालक महतो के साथ काम किया।बाद में वे सरकारी वकील बने।