PATNA - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले में योजनााओं की घोषणा करते हुए कहा कि पुरानी कमलाधार, जीवछ नदी, जीवछ कमला एवं पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित किये जाने की घोषणा की थी। जिसे आज कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी प्रदान कर दी गई। मीटिंग में योजना के लिए 426 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
बता दें कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी में कहा था कि इन नदियों के जोड़े जाने से मधुबनी जिले के खजौली, मधुबनी, राजनगर और रहिका प्रखंड तथा दरभंगा जिले के केवटी, सदर, बहादुरपुर, बहेरी, बेनीपुर, बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के 92 गांवों की लगभग 36.05 लाख आबादी को लाभ होगा। साथ ही 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
1987 में इन नदियों में पानी का प्रवाह हो गया था खत्म
मुख्यमंत्री ने बताया कि दायां कमला बलान तटबंध के निर्माण से पूर्व कमला नदी पुरानी कमला मरने कमला आदि नदियों से प्रवाहित होती थी। वर्ष 1987 में दायां कमला बलान तटबंध का निर्माण हो जाने के कारण इन नदियों में पानी का प्रवाह नग्णय हो गया तथा वर्षा के दिनों में अल्प मात्रा में इन नदियों में जल का प्रवाह होता है। इस योजना के तहत कमला एवं पुरानी कमला को जीवछ नदी से जोड़ा जाना है।