IIT Patna News : ई-रिक्शा के बाद अब बाज़ार में आ गया ई-साइकिल, आईआईटी पटना ने दो मॉडल का किया निर्माण, जानिए कितनी है कीमत
IIT Patna News : ई रिक्शा के बाद अब बाज़ार में ई साइकिल भी चुकी है. आईआईटी पटना के इनोवेशन सेंटर में इसका निर्माण किया गया है. फिलहाल विदेशों में भी इसकी सप्लाई की जा रही है.....जानिए क्या कीमत

PATNA : आईआईटी पटना ने पर्यावरण और पैसा बचाने को लेकर नयी उपलब्धि हासिल की है। बता दें की भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान पटना के इनोवेशन सेंटर में ई-साइकिल के दो मॉडल तैयार किये गए हैं। जिसने धूम मचा दिया है। इस साइकिल की मांग विदेशों तक है। पहली ई-साइकिल एक बार चार्जिंग के बाद 35-45 किलोमीटर तक चलेगी, जबकि दूसरा मॉडल 80-90 किलोमीटर की रेंज को कवर करेगा। इसका प्रारंभिक परीक्षण हो चुका है।
पहले ई-मॉडल की बात करें तो इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 35 से 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। तीन-चार घंटे में यह फुल चार्ज हो जाता है। डिश ब्रेक और ऑन स्क्रीन स्पीड देखने की सुविधा, लाइट और हार्न आदि की भी इसमें सुविधा है। इसी कीमत 25,999 रूपये रखी गयी है। वहीँ दुसरे मॉडल की बात करें तो एक बार चार्ज करने के बाद यह 80-90 किलोमीटर की रेंज कवर करेगा। वहीँ इस ई-साइकिल पर 50 से 60 किलो का वजन भी ढोया जा सकता है। इसकी कीमत 28,999 रुपये है। नाइजीरिया से इसके लिए ऑर्डर भी मिल चुका है।
आईआईटी के डीन प्रशासन प्रो. एके ठाकुर ने बताया की सामान्य फ्रेम में ही इसे डिजाइन किया गया है। इसमें डिश ब्रेक, शाकर, पैडल असिस्ट, लाइट, हार्न आदि फीचर हैं। पहले मॉडल का वजन 23 और दूसरे का 30 किलोग्राम है। उन्होंने कहा की इस ई-साइकिल से लोगों को जहाँ कम लागत में आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीँ पर्यावरण का संरक्षण भी संभव होगा।