Patna News: भारी बारिश के बाद पटना में कई जगहों पर फटी धरती! 200 फीट तक दरार देख डरे से सहमे लोग...
Patna News: पटना के बिहटा में कई घंटे के बारिश के बाद कई जगह धरती फटने की खबर सामने आ रही है। धरती में 150 से 200 फीट तक दरार आ गई है। गांव में डर का माहौल है।

Patna News: पटना जिले में हुए मूसलधार बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई हाईफाई इलाके जलमग्न हो गए हैं। लोगों का घरों से निकलना बाहर हो गया है। वहीं जहां एक ओर पटना के कई इलाके जलजमाव के शिकार हो गए हैं तो वहीं जिले के बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव में बारिश के कारण कई जगह पर धरती फट गई है। जिससे 4 से 5 फीट तक गड्ढे हो गए हैं। साथ ही 150 से 200 फीट तक है धरती में दरार आ चुका है। जिसके बाद गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
धरती फटने से दहशत
इधर धरती फटने के बाद गांव के लोगों ने पटना डीएम सहित स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद बिहटा अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अंचल के कर्मचारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर जांच की और जांच रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंपा है।
3 साल पहले भी घटी थी घटना
धरती फटने के बाद गांव के किसान जयविंद्र सिंह ने बताया कि ही इससे पहले भी तीन साल पहले इसी तरह धरती फटी थी और इस बार भी धरती फटी है। सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि गांव से 100 से 200 मीटर दूरी पर एयरफोर्स की बाउंड्री वॉल है और बिहटा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होना है और ऐसे में धरती फटी है जो एक गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। इस पर बिहार और केंद्र सरकार को सोचना चाहिए इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया गया है। इधर सूचना देने के बाद अंचल के कर्मचारी देखने आए थे।
स्थानीय लोगों में दहशत
स्थानीय ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने बताया कि डर तो लग रहा है खेती करने में भी अब डर लग रहा है। इससे पहले भी गांव में इस तरह की घटना हो चुकी है सरकार प्रशासन से मांग है कि इसकी जांच की जाए आखिर ऐसा क्यों हो रहा है गांव की आबादी 1200 से 1500 लोगों का है।
बिहटा से सुमित की रिपोर्ट