Bihar Politics: जीतनराम मांझी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज, घटक दलों को मनाने की कवायद तेज...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता एक्शन मोड में आ गए हैं। रविवार को पहले बीजेपी के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से मिलने पहुंचे जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की।

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा से मिले बीजेपी नेता - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। नेताओं के बीच मुलाकात की दौर शुरु हो गई है। रविवार को बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के आवास पहुंचे। जहां नेताओं ने जीतनराम मांझी से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की। सूत्रों की मानें तो जीतनराम मांझी सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं। वहीं जीतनराम मांझी से मुलाकात के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा के आवास पहुंचे। जहां उपेंद्र कुशवाहा से भी सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई। 

उपेंद्र कुशवाहा से मिले बीजेपी नेता

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मिलने बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिंह उनके आवास पहुंचे। इन नेताओं में मुलाकात हुई। बता दें कि चुनाव की उलटी गिनती शुरु हो गई है। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता एनडीए के तमाम घटक दल से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दलों में नाराजगी चल रही है। 

कुशवाहा -मांझी सीट शेयरिंग से नाराज 

सूत्रों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। मांझी और कुशवाहा को मनाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता पहले जीतन राम मांझी के आवास पहुंचे लेकिन मांझी की नाराजगी दूर नहीं कर सके। जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे वहां से भी नाराजगी की हाथ लगी। सूत्रों की मानें तो ना तो बीजेपी नेताओं की बात मांझी से बनी और ना ही उनकी बातें कुशवाहा से बनी। माना जा रहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग सिर दर्द बनता जा रहा है। हांलाकि तमाम नेताओं का कहना है कि सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है। 

दिल्ली रवाना हुए मांझी

बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट पर मांझी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात को लेकर कहा कि सीटों के संबंध में बातचीत हुई है और बहुत जल्दी ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। उनसे पूछा गया कि क्या एनडीए में सब ठीक है तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है।

पटना से वंदना की रिपोर्ट