ताज ग्रुप्र के बाद अब आईटीसी ग्रुप पटना में बनाएगा फाइव स्टार होटल, राज्य सरकार के साथ जल्द होगा एमओयू

Patna - पटना में टाटा के ताज ग्रुप के द्वारा पहले फाइव स्टार होटल शुरू करने के बाद अब देश की एक और होटल चेन कंपनी आईटीसी ग्रुप की भी इंट्री हो गई है. कंपनी पटना में फाइव स्टार होटल बनाने जा रही है। इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार के साथ एमओयू किया जाएगा।
पाटलिपुत्र अशोक की जगह बनेगा आईटीसी का नया होटल
आईटीसी ग्रुप का फाइव स्टार होटल पटना के इंकम टैक्स मोड़ के पास बनाया जाएगा। यहां पहले से संचालित होटल पाटलिपुत्र अशोक की तोड़ने के बाद नया फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस होटल का निर्माण अगले चार साल में पूरा कर लिया जाएगा।
पर्यटन विभाग कागजी कार्रवाई में जुटा
पर्यटन विभाग आज इस दिशा में कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दे रहा है. मेसर्स कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना को पांच सितारा होटल निर्माण के लिए चयनित करने के बाद लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया है.
आज एमओयू पर होगा साइन
एजेंसी होटल पाटलिपुत्र अशोक, पटना की 1.5 एकड़ भूमि पर न्यूनतम 100 कमरों वाले फाइव स्टार होटल संचालित करने के लिए आईटीसी का चयन किया है, जिसके साथ आज बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का करार हो रहा है।