PATNA - पटना के लोगों के लिए इस साल मेट्रो ट्रेन में सफर करने का सपना अब आकार लेने लगा है। पहले चरण में जिन पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा शुरू होनी है, वहां अब ट्रैक बिछाने का काम शुरू होने जा रहा है। इसके बाद अगले एक दो महीने मेट्रो ट्रेन के कोच भी पटना पहुंचेगा। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त से मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, अभी मेट्रो ट्रैक बिछाने के साथ मेट्रो रैक यानी बोगी को लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मेट्रो बोगी के आने में तीन से चार माह का वक्त लग सकता है। तब तक ट्रैक बिछाने के साथ ही इलेक्ट्रिकल, सिग्नल व टेलीकॉम का काम भी पूरा हो जाएगा।
सिग्नल व दूरसंचार जैसे तकनीकी काम के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है, इस पर करीब 12.63 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके बाद निर्धारित रूट पर संरक्षा मानकों को पूरा करते हुए रैक का ट्रायल कर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
स्टेशनों की सुविधा के लिए एजेंसी का हुआ चयन
पटना में सबसे पहले मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक करीब 6.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन दौड़ेंगे। इस दौरान मेट्रो ट्रेन के लिए पांच स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं। इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल है। इन सभी स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और गेट प्रणाली आदि लगाए जाने को लेकर एजेंसी का चयन पूरा कर लिया गया है। अगले महीने इस पर काम शुरू हो जाएगा।
बैरिया में अगले महीने तक तैयार होगा डीपो
बैरिया में आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) के पास बन रहे मेट्रो डिपो को भी मार्च 2025 तक ही पूरा करने का लक्ष्य है। इसको देखते हुए डिपो को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।
करीब 76 एकड़ में बन रहे डिपो में मेट्रो रेक के वाशिंग व मेंटेनेंस पिट के साथ ही कंट्रोल रूम, मेट्रो स्टेबलिंग लाइन, विद्युत सब स्टेशन, आटो कोच वाश प्लांट, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड, इंटरनल क्लीनिंग शेड, रिसीविंग सब स्टेशन, इलेक्ट्रिक एवं ट्रैक यूनिट आदि की व्यवस्था की जानी है।
मंत्री कर रहे लगातार समीक्षा
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन के स्तर से भी लगातार मेट्रो के काम-काज की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्माण एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
डीएमआरसी के परियोजना निदेशक ने बताया कि मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। परियोजना निदेशक ने आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुल हक स्टेशन व राजेंद्र नगर स्टेशन के साथ पटना मेट्रो रेल डिपो परियोजना, न्यू आईएसबीटी, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, राजाबाजार, रूकनपुरा, पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन एवं अन्य मेट्रो स्टेशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी।